मानसून ऑफर पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के दावे का ओपी राजभर ने किया समर्थन, जानें पूरा मामला

यूपी बीजेपी के अंदरूनी कलह के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर का ऐलान किया था, जिसमें 100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ का दावा का किया था।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान राजभर ने मानसून ऑफर को लेकर दिए गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दावे का समर्थन किया। दरअसल, यूपी बीजेपी के अंदरूनी कलह के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर का ऐलान किया था, जिसमें 100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ का दावा का किया था।

डिप्टी सीएम पर ये बोले राजभर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए मानसून ऑफर का जवाब देते हुए दावा किया था कि 2027 में बीजेपी का रिजल्ट 2017 जैसा रहेगा। इसी दावे का समर्थन करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जब 2017 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य थे तो बीजेपी ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 325 सीटें लेकर आई थी। लेकिन जब उन्हें प्रदेश के अध्यक्ष पद से हटा दिया तो बीजेपी की 75 सीटें कम हो गई थीं।

Related Articles

Back to top button