
लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर आज अखिलेश के गढ़ औरैया में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ओपी राजभर की यह जनसभा फफूंद शिबूपुर विधानसभा क्षेत्र के दिबियापुर में होगी. जनसभा को लेकर सुभासपा के कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. ओपी राजभर की इस जनसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है.
#सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी द्वारा आयोजित "#कार्यकर्ता_सम्मेलन" कार्यक्रम आज दिनांक 05 मार्च, 2023 को स्थान-'#फफूंद शिबूपुर विधानसभा दिबियापुर जनपद #औरैया में आयोजित होगी।। pic.twitter.com/0ZZiZ4inOH
— Suheldev Bhartiya Samaj Party (SBSP) ,सुभासपा (@SBSP4INDIA) March 5, 2023
ओमप्रकाश राजभर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. इसको लेकर वह पूर्वांचल से पश्चिम यूपी का दिनरात दौरा कर रहे हैं व जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं. बीते कल ओपी राजभर ने सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा के बेलवा बाजार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था.
बता दें, बीते शनिवार को ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के कई कार्यकर्ता निषाद पार्टी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद सुभासपा की तरफ से जारी बयान में उन कार्यकर्ताओं पर पैसे गबन का आरोप लगाया गया था. वहीं, संजय निषाद ने ओपी राजभर की पार्टी पर जातीय भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था.