जमानत पर बाहर आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस हाज़िरी लगाने पहुंचे है। आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर बाहर हैं। आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट ने हर शुक्रवार सुबह 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाज़िरी देने की शर्त के साथ बेल दी थी। जिसके चलते आर्यन खान आज एनसीबी दफ्तर पहुंचे है।
आपको बता दे कि मुंबई हाई कोर्ट ने आर्यन खान को सशर्त जमानत दी थी कोर्ट ने आर्यन खान को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करना के लिए कहा था, साथ ही आर्यन खान इस केस से जुड़े दूसरे आरोपी से भी नहीं मिल सकते है।
इसके साथ ही आर्यन खान एनडीपीएस के जज की परमिशन के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते है। बता दे कि आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आए थे। अपनी जमानत के बाद आर्यन खान आज पहली बार NCB ऑफिस हाज़िरी लगाने पहुंचे है।