
पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी टुच्ची हरकतों से बाज नहीं आता और बॉर्डर के आसपास भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए नापाक हरकते करता रहता है। एक बार फिर से भारत के जवानों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया है।
पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास 7-8 फरवरी की रात को एक ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और सभी काउंटर-ड्रोन उपायों को तैनात किया। प्रवक्ता ने कहा कि नतीजतन, पाकिस्तान लौट रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया।
इस साल पंजाब सीमा पर बीएसएफ द्वारा मार गिराए जाने वाला यह तीसरा ड्रोन है। पिछले साल बीएसएफ ने 22 ड्रोन पकड़े थे जिनका इस्तेमाल सीमा पार से ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के लिए किया जा रहा था।