सपा विधायकों पर पुलिसिया कार्यवाही से भड़की पार्टी, 19 सितम्बर को अखिलेश संग विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे विधायक

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन पुलिस ने सपा विधायकों के मंसूबो पर पानी फेर दिया और उनके घर घेर लिए, जिसके बाद समाजवादी पार्टी भड़क गई और कई नेता, विधायक पार्टी कार्यालय से विधानसभा के पास धरने को निकले लेकिन पुलिस ने पार्टी विधायकों को इको गार्डेन धरना स्थल भेज दिया.

पुलिस की इस कार्यवाही से भड़के सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने मीडिया को संबोधित किया और पुलिस की कार्यवाही पर अपना विरोध जताया है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को पैदल मार्च निकालेंगे, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे,सभी विधायक पैदल मार्च करते सत्र में शामिल होंगे,सपा मुख्य सचेतक ने कहा की यह पैदल मार्च किसान,बेरोजगार के लिए होगा.

इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि सपा विधानसभा में जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे, हमने धरना करने का ऐलान किया था, जनता के जुड़े मुद्दे पर धरने के एलान किया गया था, जिसको 14 से 18 सितम्बर तक चलना था। जिसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दी थी.लेकिन फिर भी पुलिस ने तय कार्यक्रम को नहीं होने दिया। विधायकों के घर को छावनी बना दी गई, अघोषित इमरजेंसी लगाकर हमारे विधायकों को रोका गया.

सपा के मुख्य सचेतक ने कहा की हम पुलिस की इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करते है और आगे भी गरीब, नौजवानों की आवाज बुलंद करते रहेंगे, इसी क्रम में सभी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आगामी 19 सितम्बर को विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे.

Related Articles

Back to top button