उमेश पाल के घर शांति पाठ का आयोजन, श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मोदी के मंत्री

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के 13 दिनों बाद उनके सुलेमसराय आवास पर शांति पाठ का आयोजन हुआ. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शांति पाठ में पहुंचे और उमेश पाल को श्रद्धांजलि दी.

प्रयागराज– राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के 13 दिनों बाद उनके सुलेमसराय आवास पर शांति पाठ का आयोजन हुआ. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शांति पाठ में पहुंचे और उमेश पाल को श्रद्धांजलि दी. मंत्री ने उमेश पाल की पत्नी और मां से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सभी संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करेगी.

बता दें, 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हमलावरों ने हत्या कर दी थी. इस दौरान उनके साथ एक सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी. वहीं, घायल दूसरे सरकारी गनर की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी. अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने दो हमलावारों को मुठभेड़ में मार गिराया है.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस-एसटीएफ की 10 टीमें दबिश मार रही हैं. पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा सहित अलग-अलग राज्यों में शूटरों की तलाश जारी है. शूटर अरमान की STF को बिहार की लोकेशन मिली है. जिसको लेकर STF की 1 टीम रवाना हो गई है.

Related Articles

Back to top button