
दिल्ली- पिछले काफी दिनों से तेल की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं सुनने को मिली.कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव भी नहीं देखा गया है.कच्चे तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों की ओर से लगातार जानकारी दी ही जाती रही है.2 जून यानी की आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को लेकर एक सूची साझा की है.
ताजा जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कीमतों में कोई फेरबदल नहीं है तो, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के क्या दाम चल रहे हैं, वो भी बता देते हैं.
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 81.11 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 76.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
चलिए बड़े शहरों में पेट्रोल की इस वक्त क्या कीमत है वो भी आपको बता देते हैं….
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर है.एक तरीके से देखा जाए तो पहले यहां पर दाम 96.72 रुपए था. तो स्तर में थोड़ी कमी तो हुई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए प्रति लीटर है.कोलकत्ता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.86 रुपए प्रति लीटर है.
इसके अलावा ये भी बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में इसलिए भी बदलाव आ जाता है क्योंकि इसमें राज्य स्तर जो टैक्स लगते हैं वो अलग होते है.









