
केंद्र की मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर घर शौचालय पर काफी तेजी से काम कर रही है। लेकिन शौचालय बनाने में स्थानीय प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आ रही है। शौचालय बनाने में यूपी के बस्ती जिलें में एक के बाद भारी लापरवाही सामने आई है।
बस्ती जिलें में एक के बाद एक बड़े कारनामे सामने आ रहे हैं। रूधौली ब्लाक के धंसा गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बस्ती जिले का पंचायती राज विभाग अपने कारनामों से एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। एक शौचालय में एक साथ चार सीटें लगा दी गई हैं। जिसके बीच में किसी भी प्रकार का कोई पार्टीशन नहीं किया गया है। अधिकारियों ने एक ऐसा कारनामा किया जिसको देख सब कोई हैरान रह गया। अधिकारियों ने मिलकर एक ऐसे शौचालय का निर्माण करवाया कि उसकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इस शौचालय की खासियत यह है कि इसमें एक ही कमरे में चार सीटें लगा दी गई हैं और उनके बीच में किसी भी प्रकार का कोई पर्दा नही हैं। इस शौचालय में दरवाजा भी नहीं हैं।
हाल ही में बस्ती जिलें में कुदरहा ब्लाक के गौरा धुंधा ग्राम पंचायत में दो सीटों वाले शौचालय की तस्वीरों जमकर वायरल हुई थी इसके बाद अब चार सीटों वाले शौचायल की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस शौचालय में बकायदा पेंट करवाकर टाइल्स भी लगवा दी गई है।