PM Modi ने पश्चिम बंगाल को दी करोड़ों की सौगात, बोले 8 सालों में हुआ मेट्रों का विस्तार

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बंगाल को एक और बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बंगाल को 72 हजार करोड़ की सौगात देते हुए कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिए लोगों को सम्बोधित भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बंगाल नहीं आने पर क्षमा चाहता हूं, आज निजी कारणों से बंगाल नहीं आ पाया, कोलकाता की धरती को नमन करता हूं। उन्होने कहा कि गंगा की सफाई का काम जारी है, हाईवे, वॉटर-वे तेजी से बन रहे हैं, देश में एयरपोर्ट तेजी से बन रहे हैं, 8 सालों में मेट्रों का विस्तार हुआ।

Related Articles

Back to top button
Live TV