डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक यूनिट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स Units -D को लॉन्च किया। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के शुरू होने से अब सेविंग अकाउंट खोलने, पासबुक प्रिंट करने, विभिन्न बैंक योजनाओं निवेश करने और लोन के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट 75 विभिन्न जिलों में शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- बैंकिग व्यवस्था को सुधारना, मजबूत करना और उसमें पारदर्शिता लाना हमारा उद्देश्य है, गांव में शहर में,छोटे शहर में पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा।
वही हरिद्वार स्थित देवपुरा चौक पर एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, शहर विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। अजय भट्ट ने कहा जब डिजिटल लेनदेन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा था, पहले तो बहुत सारे लोग मजाक समझते थे, लाइट नहीं है गांव में कनेक्शन नहीं है, कैसे करेंगे। जितनी तेजी से सारे संसाधन को उपलब्ध कराए गए उसी का परिणाम है कि आज जो देश नंबर एक पर माने जाते थे डिजिटल लेनदेन में वह हमसे बिछड़ गए हैं। हमारा देश सबसे आगे है बहुत सारी सुविधाएं हैं इससे बचत होनी है समय बचेगा।