PM मोदी भी Kili Paul-Neema के टैलेंट से है इंप्रेस, ‘मन की बात’ में की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में तंजानिया के उस भाई- बहन की जोड़ी का भी जिक्र किया जो सोशल मीडिया स्टार बन चूके है। पीएम मोदी ने किली पॉल का जिक्र करते हुए दोनों भाई-बहनों किली और नीमा की आद्भुत रचनात्मकता के लिए उनकी सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में तंजानिया के उस भाई- बहन की जोड़ी का भी जिक्र किया जो सोशल मीडिया स्टार बन चूके है। पीएम मोदी ने किली पॉल का जिक्र करते हुए दोनों भाई-बहनों किली और नीमा की आद्भुत रचनात्मकता के लिए उनकी सराहना की।

वहीं अभी कुछ दिन पहले ही तंजानिया में भारतीय दूतावास ने दोनों भाई-बहनों की जोड़ी को सम्मानित भी किया था, आपको बता दे कि ये दोनो भाई-बहन को भारतीय संगीत से काफी प्यार है और ये दोनों भाई- बहन अक्सर भारतीय गानों पर लिप सिंक करते है। और भारतीय गानो पर इनके लिप सिंग के वीडियो ने इन्हें दुनियाभार में पॉपुलर बना दिया है।

इसके साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए कहा की  इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है। ये धरोहर है अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा। ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी।

Related Articles

Back to top button