पीएम मोदी ने सीएम धामी की थपथपाई पीठ, विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगा उत्तराखंड

उत्तराखण्ड को न केवल भारत अपितु विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाने की इच्छा है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम भी कर रही है।

देवभूमि की क़ानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सरकार देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री की इस मुहिम को प्रधानमंत्री ने न केवल सराहा बल्कि इस कार्य के लिये मुख्यमंत्री की पीठ भी थपथपाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके विजन से कई परियोजनाएं यहां चल रही हैं, जिनमें सड़क, रेल, नगर विकास, बद्री-केदार प्रोजेक्ट, हवाई अड्डे, हेली एयर स्ट्रिप्स जैसे बहुत से काम शामिल हैं। इससे राज्य का बुनियादी ढांचा खड़ा हो रहा है जो इस हिमालयी राज्य के लिए बेहद जरूरी था।

पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि के विकास के नवरत्न अलग-अलग परियोजनाएँ है। इन परियिजनाओं को पूर्ण करने के लिए नवरत्नों को माला को पिरोने का काम करने के लिए सीएम धामी पर उन्हें पूरा भरोसा है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड को न केवल भारत अपितु विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाने की इच्छा है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV