BJP कार्यकरिणी बैठक में बोले PM Modi- ये हमारे देश के लिए स्वर्णिमकाल, अब कुछ नहीं किया तो इतिहास माफ नहीं करेगा

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये हमारे देश के लिए स्वर्णिमकाल हैं...

नई दिल्ली. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये हमारे देश के लिए स्वर्णिमकाल हैं, अब कुछ नहीं किया तो इतिहास माफ नहीं करेगा। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना है।

बीजेपी कार्यकारिणी बैठक को दूसरे दिन पीएम मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा ये हमारे देश के लिए स्वर्णिमकाल हैं, ‘ये वो समय हैं जब पूरा विश्व हमारी ओर देख रहा हैं’, अब कुछ नहीं किया तो इतिहास माफ नहीं करेगा। PM मोदी ने दिग्विजय सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा ‘दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बहुत एंटी इनकंबेंसी थी। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं को ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना है। कार्यकर्ता वोट बैंक की चिंता ना करें, पार्टी से ऊपर हमारा देश है, समाज के सभी वर्गों से रिश्ता रखें, विकास के लिए खुद को समर्पित करें, सीमावर्ती इलाकों में योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

बता दें, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है। जेपी नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया है। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। बता दें, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, CM योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button