इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर मुंबई में दो वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो प्रदेशों के दौरे पर रहेंगें। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो प्रदेशों के दौरे पर रहेंगें। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यूपी सरकार के प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र में दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास को समर्पित करेंगे। परियोजनाएं मुंबई में सड़क यातायात की भीड़ को कम करेंगी। प्रधानमंत्री मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्रीगण शामिल होंगे। इसके अलावा भारत और दुनियाभर के तमाम दिग्गज उद्योपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button