
पीएम मोदी सोमवार को यूपी के लखनऊ में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा यूपी में योगी सरकार 2.O के कार्यशील होने के बाद पहला दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को कुशीनगर नेपाल और लखनऊ में कई कार्यक्रम तय हैं. पीएम मोदी सोमवार को सुबह 8 बजे अपने विशेष विमान से दिल्ली से यूपी के लिए रवाना होंगे और कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9 बजकर 20 मिनट पर लैंड करेंगे.
प्रधानमंत्री 9:25 पर एयरपोर्ट के अंदर से ही MI17 हेलीकॉप्टर से नेपाल के लुंबिनी के लिए उड़ान भरेंगे जहां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनके कई कार्यक्रम पूर्व नियोजित है. सोमवार को दोबारा शाम 4:05 मिनट पर प्रधानमंत्री कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे जहां 4:20 पर सड़क के रास्ते भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर पहुच कर दर्शन पूजन करेंगे.
कुशीनगर के भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली पर पीएम 10 मिनट तक रहेंगे फिर वापस एयरपोर्ट आ कर लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे. पीएम शाम 4:50 पर कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भर 5:40 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुच जाएंगे फिर एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते 5 कालीदास मार्ग जाएंगे, जहां वो योगी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रिभोज में भी शामिल होंगे.