PM मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन, कर सकते है कोई बड़ा ऐलान

गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे। उनका ये संबोधन लाल किले की प्राचीर से आज रात 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। बता दे कि इसी दौरान पीएम मोदी स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे। उनका ये संबोधन लाल किले की प्राचीर से आज रात 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। बता दे कि  इसी दौरान पीएम मोदी स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कर रात ट्वीट कर दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कल 21 अप्रैल को रात 9:15 बजे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम प्रतिष्ठित लाल किले में आयोजित किया जाएगा। एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।“

बता दे कि इससे पहले सोमवार को संस्कृति मंत्रालय ने भी इस बारें मे ट्वीट कर जानकारी दी थी। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी विश्वभर के सिख समुदाय के लोगों को खास संदेश भी दे सकते है। वहीं यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी धार्मिक कार्यक्रम पर देश को संबोधित करेंगे। 

Related Articles

Back to top button