गोमतीनगर इलाके में PNG की सप्लाई ठप, गड़बड़ी दूर करने में जुटे कंपनी के इंजीनियर, अब तक नहीं मिली सफलता

बीते 24 घंटों से राजधानी लखनऊ के करीब 10 हजार घर में PNG की ठप सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि इस बीच थोड़ी राहत की बात है कि पिछले कई घंटों से GGL के अधिकारी और इंजीनियर इस गड़बड़ी को दूर करने में जुटे हुए हैं.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में ग्रीन गैस की आपूर्ति 30 मई की रात 10 बजे से ही ठप है. पिछले कई घंटों से पाइपलाइन प्राकृतिक गैस की सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के अधिकारी जुटे हुए हैं लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है.

दरअसल, राजधानी के हर घर तक खाना पकाने की गैस पहुंचाने का जिम्मा ग्रीन गैस लिमिटेड (GGL) का है. यह कंपनी पाइपलाइन के जरिए राजधानी के हर घर में ग्रीन गैस की आपूर्ति करती है. बीते सोमवार की रात 10 बजे के बाद अचानक ग्रीन गैस की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बीते 24 घंटों से राजधानी लखनऊ के करीब 10 हजार घर में PNG की ठप सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि इस बीच थोड़ी राहत की बात है कि पिछले कई घंटों से GGL के अधिकारी और इंजीनियर इस गड़बड़ी को दूर करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि राजधानी लखनऊ में PNG के कुल 33,000 उपभोक्ता हैं.

Related Articles

Back to top button