देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, सामने आया ये बड़ा सच!

एसएसपी के निर्देश पर जिले के तमाम थाना प्रभारियों ने स्पा सेंटरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई हैं जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों के भंडाफोड़ हो रहा है. सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुड़की कोतवाली और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की गई है.

एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देश पर स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जहां एक ओर शनिवार को भगवानपुर पुलिस की छापेमारी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है तो वही रविवार सुबह रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में भी स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी हुई.

पुलिस की इस रेड में तीन युवतियां और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. रूड़की की गंगनहर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन स्थित स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की. जिसमें दो युवतियां और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं इसके बाद पुलिस गणेशपुर स्थित कुमार मार्केट में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पहुंची लेकिन वहां पुलिस को कोई नहीं मिला.

इसके अलावा अन्य स्थानों पर चल रहे स्पा सेंटर की भी जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है. एसएसपी के निर्देश पर जिले के तमाम थाना प्रभारियों ने स्पा सेंटरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई हैं जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों के भंडाफोड़ हो रहा है. सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुड़की कोतवाली और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि जो भी स्पा सेंटर अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनके खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button