
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और पति आनंद आहूजा के आवास पर कथित चोरी के मामले में एक जोड़े को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले में अपर्णा विल्सन और नरेश कुमार सागर नाम की एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि अपर्णा रूथ विल्सन सोनम कपूर की सास की देखभाल करती थी। जबकि उसका पति एक अकाउंटेंट है। बता दे कि कुछ दिन पहले सोनम कूपर के दिल्ली स्थित घर में देर रात चोरो ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था और उनके घर से कोरोड़ रूपय की चोरी की थी।
जिसके बाद इस घटना की शिकायत उनकी ददिया सास ने तुगलक रोड थाने में की और इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चोरों ने उनके घर से लगभग 1करोड़ 41 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी चुराई है। बता दे कि सोनम कपूर के इस घर में उनके सास-ससुर और उनकी ददिया सास रहती है।