राजनीति : सपा से तलाक के बाद बोले ओपी राजभर, ‘बहुजन समाज पार्टी जिन्दाबाद’

अखिलेश यादव ने एक झटके में गठबंधन से चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को स्वतंत्र कर दिया। लेटर जारी कर सपा ने कहा कि आप जहाँ जाना चाहे जाने को स्वतंत्र है. लेटर जारी होने के बाद ओपी राजभर सामने आये कहा और इस तलाक का स्वागत किया.

Desk : अखिलेश यादव ने एक झटके में गठबंधन से चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को स्वतंत्र कर दिया। लेटर जारी कर सपा ने कहा कि आप जहाँ जाना चाहे जाने को स्वतंत्र है. लेटर जारी होने के बाद ओपी राजभर सामने आये कहा और इस तलाक का स्वागत किया. ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के तलाक का स्वागत है मैं कहता रहा लड़ता रहा लेकिन कुछ नहीं, अखिलेश यादव मर्जी से काम करते हैं, 2024 में सब कुछ साफ हो जाएगा, गठबंधन तोड़ने के लिए स्वागत, वो चाहते थे, हम उनके सुर में सुर मिलाएं, हम किसी के सुर में सुर नहीं मिलाते, ‘आजमगढ़ में चौहान को लड़ाने के लिए कहा था’.

ओपी राजभर ने कहा कि आजमगढ़ में हमारी बात नहीं मानी, हम यादव मुसलमान के विरोधी नहीं, आगला कदम बहुजन समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, हम किसी के गुलाम नहीं, ‘अभी केवल 2 लेटर जारी हुए हैं आगे और भी होंगे’, उनके नवरत्न अपना बूथ नहीं जितवा सकते है, हमारी बातें उन्हें बुरी लगती थी.

Koo App
ग्राम सभा बरैछा शिवाला विधानसभा केराकत, जनपद जौनपुर निवासी श्री राम किशुन राजभर जी के पुत्र अजय व बहु कुसम की सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) में अकस्मिक निधन होने की सूचना बहुत ही दुःखद व हृदय विदारक है, आज शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढाढस बंधाया । इस दुख की घड़ी में सुभासपा परिवार आपके साथ है, पुण्यात्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें।। Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) 20 July 2022

बड़ा आरोप जड़ते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सपा में केवल यादव चुनाव लड़ेगा, ‘अखिलेश किसी से ज्यादा वक्त कर गठबंधन नहीं रखते’, ‘अखिलेश ने कांग्रेस,बसपा से भी गठबंधन तोड़ा था’, अति पिछड़ों की बात अखिलेश को बुरी लगी, दलितों,अति पिछड़ों की नहीं सुनी गई.

आपको बता दें कि आज़मगढ़ और रामपुर में सपा की हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश पर हमलावर थे. अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि वो एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते.

Related Articles

Back to top button
Live TV