सियासत : सीएम योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल, क्या अखिलेश का साथ छोड़ थामेंगे भाजपा का दामन ?

उत्तर प्रदेश की सियासत में आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि 5केडी मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव। पिछले काफी समय से सपा मुखिया अखिलेश यादव से शिवपाल यादव नाराज चल रहे थे। ऐसे में इस बात की संभावना लगाई जा सकती है कि शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते है।

बता दें कि कल शाम 5 बजे अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पर गठबंधन दलों के साथ बैठकबुलाई थी। इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल और राजपाल बालियान को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में सभी दल के मुखिया और कुछ विधायक पहुंचे लेकिन जसवंत नगर से विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बैठक से दूरिया बनाई। बताया जा रहा है शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे है।

Related Articles

Back to top button