सियासत : फिर छलका चाचा शिवपाल का दर्द, बोले- अखिलेश मेरा साथ ले लेते तो सत्ता में होते विपक्ष में नहीं…

शिवपाल का ये बयान सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिवपाल के अंदर गुस्सा किस तरह से हिलोरे मार रहा है पहले शिवपाल का अखिलेश के खिलाफ ट्वीट कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया। तो अब ये बयान जिससे साफ पता चल रहा है कि शिवपाल के अंदर किस हद तक गुस्सा है जो रह-रह के निकल रहा है। औऱ आए दिन कोई न कोई ऐसे संकेत शिवपाल यादव की तरफ से आते रहते हैं जिससे अब ये नाराजगी जगजाहिर है।

बृहस्पतिवार को प्रसपा अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में एकजुटता के बहाने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव का बिना नाम लिए ही कहा कि यदि विपक्ष में बैठे लोगों ने साथ दिया होता तो सत्ता में होते और सत्ता पक्ष वाले विपक्ष में बैठे होते।

भतीजे के प्रति चाचा की नाराजगी धीरे-धीरे जगजाहिर होती जा रही है। अखिलेश के प्रति शिवपाल की नाराजगी की खबरे दबी जुबान चल रहीं थी पर पहले शिवपाल का दर्द से भरा ट्वीट। और अब सदन में शिवपाल के तीखे तेवरों ने यादव परिवार में लगे झगड़े को सरेआम ला दिया। अब चाचा के अंदर पनपता भतीजे के लिए गुस्सा उस पर छलकता उनका बेतहासा दर्द और दर्द में निकलते उनके मुंह से तीखे अल्फाज। जिससे एक बात तो साफ है कि चोट तो गहरी लगी है। अब देखना दिलचस्प होगा दोनों के बीच जलती ये सियासी लौ बुझेगी या फिर चाचा के तीखे तीर भतीजे पर यूंही चलते रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button