
लखनऊ। विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा रविवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में लखनऊ में विशाल संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने किया। गोमती नगर से 1090 चौराहा, यूपी दर्शन, लोहिया पार्क होते हुए विशाल खंड 2 चौराहे तक निकाली गई इस पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं और हिंदू-मुस्लिम युवाओं ने भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा, “भारत में जनसंख्या वृद्धि एक गंभीर समस्या बन चुकी है। 1947 में 33 करोड़ से बढ़कर 2024 में यह लगभग 144 करोड़ हो गई है। चीन को भी हमने जनसंख्या में पीछे छोड़ दिया है। बढ़ती जनसंख्या बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और संसाधनों पर भारी दबाव डाल रही है।”
जनसंख्या वृद्धि के प्रभाव
राय ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या से जल, भोजन, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है। चिकित्सा सुविधाओं की कमी और रोजगार के सीमित अवसरों के कारण आम जनता कठिनाइयों का सामना कर रही है। अगर इसे समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया, तो सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से देश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
जनांदोलन का आह्वान
गोपाल राय ने युवाओं से अपील की कि वे जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में इसे जनांदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा, “जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के उज्ज्वल भविष्य और स्थिरता के लिए अनिवार्य है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में धर्म और विकास का संतुलन स्पष्ट रूप से दिखता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को शीघ्र लागू किया जाए, ताकि युवाओं को रोजगार, शिक्षा, और अन्य बुनियादी सुविधाएं समान रूप से मिल सकें।
पुलिस आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया
पदयात्रा के समापन पर पुलिस आयुक्त लखनऊ ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की गई।
प्रमुख प्रतिभागी
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिखर गुप्ता, स्वामी कन्हैया महाराज, कुलदीप मिश्रा, राहुल सिंह, शिवम सिंह राणा, हिमांशु धवल, तपस्वी तिवारी, दीपक राय, पंकज पांडेय, यमुना पाठक, शशिकांत मिश्रा, आलोक द्विवेदी, शवश्वत मिश्रा, आलोक दीक्षित, अंकुर मिश्रा, शिवम चौहान, राम मूर्ति, राम कुमार वर्मा, पी.पी. गुप्ता, भूपेंद्र दीक्षित, सुरेंद्र पटेल, कृष्णा पांडेय आदि उपस्थित रहे।