UP Election: तैयारी पूरी कल 5वें चरण के लिए पड़ेंगे वोट-EC

5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.

लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने आज लखनऊ मे प्रेस वार्ता की जहां उन्होने 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर होने वाले चुनाव की रूप रेखा रखी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुक्ला ने कहा कि 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव होंगे. सुबह 7 से शाम 6 तक वोटिंग होगी. सुरक्षित,शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हमने अफसरों को निर्देश दिए है.

व्यवस्था की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षकों की तैनाती की गई है. साथ ही 20 व्यय प्रेक्षक, अतिरिक्त 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 250 जोनल मजिस्ट्रेट,207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं. वही 50% मतदेय स्थलों पर लाइव कास्टिंग व्यवस्था भी है. ईवीएम की सुरक्षा भी अर्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी.


बताते चले कि 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव होंगे जिसमे कई महत्वपू्र्ण सीटे भी है. पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है.

सुलतानपुर में 5 चित्रकूट 2 प्रतापगढ़ 7 कौशांबी 4 प्रयागराज 4 बाराबंकी 6 अयोध्या 5 बहराइच 7 श्रावस्ती 2 गोंडा 7 अमेठी 4 रायबरेली की 5 विधान सभा सीटो पर मतदान होगा.

Related Articles

Back to top button