
केंद्र सरकार लघु एवं भारी उद्योग पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लागू करने के बाद अब घरेलू उपभोगताओं पर भी इसको लागू करने की तैयारी में है दरअसल TOD टैरिफ लागू होने के बाद दिन और रात की बिजली का रेट अलग हो जाएगा जिससे ये माना जा रहा है उपभोक्ताओं पर बिजली दरों का भार बढ़ जाएगा माना जा रहा है 1 अप्रैल 2025 से TOD टैरिफ लागू किया जा सकता है
फिलहाल उ प्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं उनका कहना है TOD टैरिफ तभी लागू हो सकता है जब पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग जाए लेकिन इससे सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को होगा जब पीक अवर होगा उस वक्त बिजली ज्यादा इस्तेमाल होती है दुकानदार की बिजली खपत शाम 7 बजे से 9 बजे तक ज्यादा होती और घरेलू उपभोक्ता रात में अपने परिवार के साथ बैठते हैं उस वक्त बिजली की खपत ज्यादा होती है अगर वो इस टैरिफ के लागू होने के बाद बिजली इस्तेमाल करेगा तो 20% का इजाफा होगा
अवधेश वर्मा का ये भी कहना है कि जो निजी घराने हैं उनके दबाव के चलते ये लाने की तैयारी है लेकिन जो पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी हैं उनका कहना है कि 2026 तक इसे लागू नहीं किया जा सकता चोर दरवाजे से जो बिजली दरें बढ़वाने की कोशिश की जा रही है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसे लागू नही होने देंगे
रिपोर्ट- कफीलुर्रहमान
लोकेशन लखनऊ