Punjab Election: CM चन्नी के बयान पर घिरी कांग्रेस, BJP और AAP ने बोला हमला, प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया

नई दिल्ली. पंजाब के सीएम चन्नी (CM Channi) के बयान पर Congress बुरी तरह घिर गई है। सीएम चन्नी (CM Channi) के यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। इसे लेकर बीजेपी और आप Congress पर हमलावर हो गई है। बता दें, पंजाब में एक रैली के दौरान प्रियंका (Priyanka Gandhi) के बगल में खड़े सीएम चन्नी (CM Channi) ने कहा था कि प्रियंका पंजाबियों की बहु है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ जो बाहर से आकर यहां राज करना चाहते हैं उनको पंजाब में फटकने नहीं देना है।

नई दिल्ली. पंजाब के सीएम चन्नी (CM Channi) के बयान पर Congress बुरी तरह घिर गई है। सीएम चन्नी (CM Channi) के यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। इसे लेकर बीजेपी और आप Congress पर हमलावर हो गई है। बता दें, पंजाब में एक रैली के दौरान प्रियंका (Priyanka Gandhi) के बगल में खड़े सीएम चन्नी (CM Channi) ने कहा था कि प्रियंका पंजाबियों की बहु है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ जो बाहर से आकर यहां राज करना चाहते हैं उनको पंजाब में फटकने नहीं देना है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने सीएम चन्नी (CM Channi) के साथ-साथ Congress महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि मंच से पंजाब के सीएम यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi) बगल में खड़ी होकर हंस रही हैं। तालियां बजा रही हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या ऐसे Congress देश और यूपी का विकास करेगी? लोगों को आपस में लड़ाकर?

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी चन्नी की कथित टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है। हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी यूपी से हैं, इसलिए वह भी भैया हैं। दरअसल, प्रियंका को पंजाब की बहू बताकर चन्नी रोड शो के दौरान इतना उत्साहित हो गए कि उन्होंने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पंजाब, पंजाबियों का है इसलिए यूपी और बिहार के भईये को पंजाब में फटकने नहीं देना है।

Related Articles

Back to top button