UKSSC पेपर लीक मामले में PWD के JE गिरफ्तार, अब तक 23 गिरफ्तारी

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में आज एसटीएफ के हाथ बड़ा कामयाबी लगी. पेपर लीक मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई अरविंद पाण्डेय को गिरफ्तार हुए हैं. जेई अरविंद पाण्डेय को उत्तरकाशी के बड़कोट से गिरफ्तार किया गया है.

Desk: UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में आज एसटीएफ के हाथ बड़ा कामयाबी लगी. पेपर लीक मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई अरविंद पाण्डेय को गिरफ्तार हुए हैं. जेई अरविंद पाण्डेय को उत्तरकाशी के बड़कोट से गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में कुल 23 गिरफ्तारियां की गई है. एसटीएफ का कहना है कि अभी और भी चेहरे रडार पर हैं.

आपको बता दे कि पेपर लीक मामलें को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक इस मामले में 23 गिरफ्तारियां की गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामलें को लेकर पहले से ही सख्त हैं. उन्होंने कहा है कि हर एक सख्स के खिलाफ करोठम कार्रवाई होगी जो भी इस मामलें में संलिप्त है.

पेपर लीक मामलें में अब राजनीति भी अपना रंग दिखानें लगी है. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नें सरकार को इस मामलें को लेकर कठघरें में खड़ा किया. उन्होनें इस मामले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की. साथ ही उन्होनें कहा कि इस मामले के निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी सीएम की है.

Related Articles

Back to top button