Raebareli News: देश में परिवहन के लिए सबसे बड़ा साधन भारतीय रेलवे है और रोजना करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं। दूसरी ओर, रेलवे सुरक्षा के दावे भी बहुत करता है, लेकिन आए दिन होने वाले हादसे इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। रेलवे की लापरवाही का ही परिणाम है कि आए दिन छोटे बड़े हादसे होते ही रहते हैं..ऐसे ही आज फिर एक रेल हादसे का मामला सामने आया हैं.. दरअसल ऊँचाहार के NTPC विद्युत तापीय परियोजना में कोयला उतारकर वापस जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से खाली रेल इंजन आ गया। जिसके बाद मालगाड़ी व ट्रेन का इंजन आमने-सामने से टकराते हुए रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गए। घटना में लोको पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आवासीय परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरे मामले को दबाने में जुटा प्रशासन
बता दें कि ये हादसा रात करीब दस बजे यह मालगाड़ी परियोजना से रवाना हुई। मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिसे आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था। मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई, सामने से उसी ट्रैक पर एक रेल इंजन आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि मालगाड़ी और रेल इंजन में भिड़ंत हो गई । जिसमें रेल इंजन पटरी से उतरकर बाहर हो गया और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई। वही अब NTPC प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ हैं.
कैसे हुआ हादसा?
एनटीपीसी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे का कारण गलत सिग्नल बताया जा रहा है। रेलवे और परियोजना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रैक पर एनटीपीसी से मालगाड़ी रवाना हो रही थी, सामने से इसी ट्रैक पर एक रेल इंजन को भी सिंगल देकर रवाना कर दिया गया था। आपस में रेल कर्मचारियों के बीच ठीक से समन्वय ना होने के कारण मालगाड़ी और रेल इंजन एक ट्रैक पर आ गए, जिसके कारण यह हादसा हो गया। घटना स्थल का रेल अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।