यूपी में 120 किलोमीटर चलेगी राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा, 3 जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्रों को करेगी कवर

यूपी : राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में आगमन हो रहा है,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर समर्थकों में खास उत्साह देखा जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा के इस चरण में यूपी में 120 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. आज से यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज होगा, यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी और गाजियाबाद में प्रवेश कर जाएगी.

आपको बता दे की राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. अब तक यह यात्रा 10 राज्यों से गुजरते हुए करीब 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. इसी महीने यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा के समापन से पहले यूपी का यह चरण बहुत अहम माना जा रहा है.

यूपी में यह यात्रा 3 जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी, गाजियाबाद, बागपत और शामली से राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी. यूपी में यात्रा का आखिरी पड़ाव बागपत जिले में होगा यहीं के मावीकला गांव में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.

यूपी के बाद यात्रा हरियाणा राज्य में प्रवेश कर जाएगी. राजनीतिक रूप से राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी अहम् मानी जा रही है. राहुल की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
Live TV