एमएलसी चुनाव में वोट को लेकर राजभर ने नहीं खोले पत्ते, बोले जो मांगेगा वोट उसका करेंगे सपोर्ट

एमएलसी चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि अगर MLC चुनाव में हमसे कोई वोट मांगेगा तो हम वोट देंगे लेकिन अभी तक किसी ने हमसे वोट नही मांगा है.

यूपी की दो एमएलसी सीटों के लिए चुनाव होना है, जहाँ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की दोनों सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है.वहीं सपा के एमएलसी प्रत्याशियों ने पत्र लिखकर विपक्षी दलों के पिछड़े और दलित विधायकों से समर्थन माँगा है.

प्रस्तावित एमएलसी चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि अगर MLC चुनाव में हमसे कोई वोट मांगेगा तो हम वोट देंगे लेकिन अभी तक किसी ने हमसे वोट नही मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने 2000 के नोट बंद करने को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा की जबतक बड़ी नोट रहेगी भ्रष्टाचार बढ़ेगा. हमारी पार्टी का मानना है कि सबसे बड़ी नोट 100 रुपये की हो तभी भ्रस्टाचार रुकेगा.

महिला पहलवानों के धरने को अपना समर्थन देते हुए उन्होंने कहा की वह न्याय के लिए धरने पर बैठी है. जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो वहां अँगुली उठनी स्वाभाविक है.वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को भी आड़े हाथ लिया और कहा की वह लीडर नहीं बल्कि लोडर हैं और गांधीजी के तीन बंदर है.

Related Articles

Back to top button