मनोरंजन डेस्क-राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, वहीं इसका धांसू ट्रेलर 12 सितंबर को ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस बहुत उत्साहित हो गए है । हाल में राजकुमार राव ने स्त्री 2 में रिकॉर्ड ब्रेकर परफॉरमेंन्स दिया था , वहीं अब फैंस को राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से बहुत उम्मीद है।
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अभिनीत फिल्म की तरह, जेक कासडन की 2014 की रोमांटिक कॉमेडी टेप से मेल खाती है। बता दें इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक मोमेंट की सीडी खो जाती है, जिससे उन्हें बहुत शर्मिंदगी और झटका लगता है। कहानी इस बात पर आधारित थी कि किस तरह कपल अपनी सीडी को ढूंढकर वापस लाता है।
राजकुमार राव और तृप्ति ने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कॉमेडी, एंटरटेनमेंट और रोमांस से बरपूर है। इस फिल्म में भी विक्की और विद्या अपनी सुहागरात के रोमांटिक पलों का वीडियो बनाने की सोचते हैं। वहीं, हॉलीवुड फिल्म में एनी और जे कई सालों से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। वे सालों की शादी के बाद अपने रोमांटिक पलों को याद करने के लिए वीडियो बनाते हैं। इस हॉलीवुड फिल्म को जेसन, केट एंजेलो और निकोलस स्टोलर ने मिलकर लिखा था।