
राज्यसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां हो चुकी हैं. ऐसे में खबर है कि भाजपा शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने वाले दावेदारों का पैनल नड्डा के पास है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 15 से अधिक दावेदारों का पैनल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है.
उम्मीदवारों की सूची में लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राधा मोहन दास अग्रवाल, जुगल किशोर समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं. इस बात की अत्यधिक संभावना है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जुगुल किशोर और राधा मोहन दास अग्रवाल को भाजपा राज्यसभा भेजने के लिए नामों पर शनिवार को मुहर लगा सकता है.
बता दें कि 4 जुलाई को राज्यसभा में यूपी के 31 सदस्यों में से 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में विधानसभा में भाजपा गठबंधन के सदस्य संख्या के मुताबिक राज्यसभा की 8 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है. वहीं 31 मई तक राज्यसभा की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
यह भी जानकारी सामने आई है कि राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर भाजपा कुछ नए चेहरों के नामों पर भी मुहर लगा सकती है साथ ही कुछ मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को दोबारा राज्यसभा भेजा जा सकता है. बहरहाल, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व तमाम सियासी समीकरणों को साधते हुए जल्द ही राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.