RAJYA SABHA: आठवें दिन भी संसद में विपक्ष का हंगामा जारी, आप सांसद संजय सिंह को किया गया निलंबित

संसद के आठवें दिन भी विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है. इस हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। इसके अलावा कल निलंबित किए गए 19 सांसदों ...

संसद के आठवें दिन भी विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है. इस हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। इसके अलावा कल निलंबित किए गए 19 सांसदों का राज्यसभा में धरना भी शुरू हो गया है। वहीं, ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस भी विरोध कर रही है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नारे लगाने, कागज फाड़ने और कल कुर्सी की ओर फेंकने के लिए मौजूदा सप्ताह के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा के उपसभापति ने दी है।

विपक्ष के भारी हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button