Ayodhya News: राम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति बैठक आज, उद्घाटन से पहले सिक्योरिटी में होगा बड़ा बदलाव

Ayodhya News: राम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति बैठक आज, उद्घाटन से पहले सिक्योरिटी होगा बड़ा बदलाव

Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के लिए जोर-शोर से काम जारी है। इसी बीच मंगलवार को अयोध्या में स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक होने जा रही है। यह बैठक राम जन्मभूमि परिसर में सुबह 10 बजे होगी। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योजना बनाई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। बता दें कि सामान्य तौर पर यह बैठक प्रत्येक तीन महीने में होती है।

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को रामलला का प्राणप्रतिष्ठा भव्य तरीके से किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में साढ़े बारह बजे शुरू होगा और शाम तक चलेगा। इसको लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेगा।

भव्य होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जुटा है। प्रत्येक छोटी से बड़ी चीजों पर बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी समय-समय पर अयोध्या का दौरा करते रहते हैं। 

Related Articles

Back to top button