Desk : उत्तर प्रदेश की दो लोक सभा सीटों पर 23 जून को उप चुनाव होने को हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियां अपने अपने पक्ष में जनता से वोट मांगने की अपील कर रहीं है. इसी कड़ी में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद रामपुर पहुंचे और सभा को सम्बोधित कर अपने पक्ष में वोट माँगा. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा समाजवादी नहीं समाप्तवादी पार्टी है,भाजपा में कानून से ऊपर कोई नहीं है, बड़े नेताओं को जेल भेजने का काम कानून ने किया, अग्निपथ को लेकर युवाओं को भड़काया गया, युवाओं को किसी के भड़काने में नही आना चाहिए,लोगों से अपील घनशयाम लोधी को जिताएं.
गौरतलब है कि प्रदेश में दो लोक सभा सीटों पर उपचुनाव होने को हैं जिसमे आजमगढ़ और रामपुर शामिल है. इसको फतह करने को लेकर तमाम पार्टियां ज़द्दोज़हद में लगी हैं. आजमगढ़ में भाजपा, सपा और बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला है, वही रामपुर में सपा और भाजपा में टक्कर है.