रेयर डिजीज और कैंसर के इलाज वाली 51 दवाएं 1 अप्रैल से होंगी सस्ती, केंद्र ने इंपोर्ट ड्यूटी किया खत्म…

केंद्र सरकार के इस फैसले को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. भारत सरकार द्वारा प्रकाशित किए गए गजट के पार्ट 2nd सेक्शन 3 (i) के तहत उन सभी रेयर डिजीज दवाओं का उल्लेख किया है जिनपर से पूरी तरह से बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दिया गया है.

गुरुवार को केंद्र सरकार ने असाध्य रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुल 51 दवाओं को सस्ता कर दिया. केंद्र सरकार ने रेयर डिजीज और कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं से इंपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. सरकार ने दुर्लभ बीमारियों और कैंसर की दवा जो निजी इस्तेमाल के लिए इम्पोर्ट की जा रही हैं उनसे इम्पोर्ट ड्यूटी हटा दी.

केंद्र सरकार के इस फैसले को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लोगों को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. भारत सरकार द्वारा प्रकाशित किए गए गजट के पार्ट 2nd सेक्शन 3 (i) के तहत उन सभी रेयर डिजीज दवाओं का उल्लेख किया है जिनपर से पूरी तरह से बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दिया गया है.

भारत सरकार के नेशनल रेयर डिजीज पॉलिसी 2021 के तहत कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली पेम्ब्रोलिजुमाब (कीट्रूडा) मेडिसीन पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी खत्म कर दिया है. केंद्र सरकार का ये फैसला 1 अप्रैल से लागु हो जाएगा. लाईसोसोमल डिसऑर्डर डिजीज, फैब्री डिजीज, एमपीएस VI, एमपीएस IV A समेत कुल 51 बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं 1 अप्रैल से सस्ती हो जाएंगी.

Related Articles

Back to top button