रील स्टार या ब्लैकमेलिंग क्वीन?, 165 लोगों को शिकार बनाने वाली अंशिका यादव गिरफ्तार

गोरखपुर : इंस्टाग्राम पर रील बनाकर मशहूर हुई अंशिका यादव के जुर्म की दास्तां किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। जिसे लोग सोशल मीडिया स्टार समझते थे, वह असल में ब्लैकमेलिंग और रंगदारी का एक बड़ा नेटवर्क चला रही थी। पुलिस के मुताबिक, अंशिका अब तक सीओ और दारोगा समेत लगभग 165 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।

जन्मदिन की पार्टी और वो एक गोली…
अंशिका के पकड़े जाने की कहानी बेहद दिलचस्प है। 20 जनवरी को अंशिका अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी। इसी दौरान एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजर से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अंशिका ने पिस्टल निकाल ली। छीना-झपटी के दौरान गोली चल गई, जो मैनेजर के दोस्त के पेट में जा लगी। घायल युवक को गंभीर हालत में एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ब्लैकमेलिंग का बड़ा नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ कि अंशिका उस मैनेजर को भी काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में जो परतें खुलीं, उन्होंने सबको हैरान कर दिया. अंशिका वीडियो कॉल के जरिए लोगों को फंसाती थी और फिर उनकी रिकॉर्डिंग कर मोटी रकम वसूलती थी। ठगी के इस जाल में पुलिस अधिकारी (CO) और दारोगा तक शामिल थे। ब्लैकमेलिंग के अलावा वह रंगदारी और धोखाधड़ी के कई मामलों में लिप्त थी।

रील्स से मिली थी पहचान
अंशिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी और अपनी रील्स के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय थी। इसी लोकप्रियता का फायदा उठाकर वह रसूखदार लोगों से संपर्क बढ़ाती थी और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेती थी। फिलहाल पुलिस अंशिका के मोबाइल डेटा को खंगाल रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और शिकार हुए लोगों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

Related Articles

Back to top button