पंचायत सहायकों की भर्ती को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, जानें क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नए अवसर सृजित करने को लेकर भी कई सुझाव दिए और निर्देश जारी किये। गांवों के विकास को लेकर उन्होंने अफसरों से कहा कि ग्राम सचिवालय की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया जाए।

शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वरिष्ठ विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिए। प्रदेश में समाज के हर तबके तक विकास की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने, एवं सुशासन और सुदृढ़ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर उन्होंने आला अफसरों को कई निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नए अवसर सृजित करने को लेकर भी कई सुझाव दिए और निर्देश जारी किये। गांवों के विकास को लेकर उन्होंने अफसरों से कहा कि ग्राम सचिवालय की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया जाए और ग्रामीण जनता की समस्याओं का शीघ्रता के साथ गुवात्तापरक समाधान किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी गांवों में भी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनें।

बेरोजगारी की समस्या से मुकाबला करने के लिए भी सीएम योगी ने कमर कस ली है। पंचायत सहायकों की भर्ती को लेकर उन्होंने अफसरों को कहा कि वे जल्द से जल्द उनकी तैनाती कार्य को पूरा करें। वहीं प्रदेश में महिला सुरक्षा को अधिक सुदृढ़ बनाने की लिहाज से उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को फील्ड कार्यों से जोड़ा जाए। महिला बीट अधिकारियों की तैनाती भी की जाए।

Related Articles

Back to top button