
देहरादून; उत्तराखंड सरकार ने 10वीं 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. एक और दो विषयों में फेल छात्रों को शासन की ओर से अंक सुधार परीक्षा का शासनादेश जारी किया गया है. अब फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के तीन अवसर मिलेंगे. 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाएगा.
देहरादून
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 27, 2023
➡️बोर्ड परिक्षाओं में फेल परिक्षार्थियों के लिये खबर
➡️एक और दो विषयों में फेल छात्रों के लिए राहत भरी खबर
➡️शासन की ओर से अंक सुधार परीक्षा का शासनादेश
➡️फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के मिलेंगे तीन अवसर
➡️10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं… pic.twitter.com/iEzd9r5Cr9
धामी सरकार के इस निर्णय लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा. उत्तराखंड में अबकी बार के सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में तमाम छात्र फेल हुए हैं. इस निर्णय के बाद जहां उन्हें लाभ मिलेगा वहीं, उनका एक साल भी बचेगा. ताकि ऐसे छात्र आगे की पढ़ाई निर्वाध रूप से जारी रख सकें. बता दें कि प्रदेश में धामी सरकार बनने के बाद परीक्षाओं में होने वाली नकल को रोकने को लेकर कानून भी बनाया गया है.