
Republic Day: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों ने खुशी से डांस किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: People dance and celebrate at Lal Chowk in Srinagar on the occasion of 76th #RepublicDay🇮🇳 pic.twitter.com/tVppfAhHnd
— ANI (@ANI) January 26, 2025
मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतों थे। पूरे देश में झंडा फहराया जा रहा है और गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है।
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।’
Happy Republic Day.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
Today, we celebrate 75 glorious years of being a Republic. We bow to all the great women and men who made our Constitution and ensured that our journey is rooted in democracy, dignity and unity. May this occasion strengthen our efforts towards preserving the…