रिटेन नहीं हुए ऋषभ पंत, जाएंगे टीम से बाहर

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा।

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हाल ही में जब सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था तो दिल्ली कैपिटल्स की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं था। इससे साफ हो गया कि दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले से कई लोग हैरान हुए थे। फैंस भी दिल्ली के इस कदम से नाराज हो गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस मामलें में अब बड़ा खुलासा हुआ है।

सुनील गवस्कर ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स में वापसी की संभावना के बारे में बात करते नजर आए। इस वीडियो में गावस्कर कह रहे हैं कि जब खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच सैलरी को लेकर काफी बात होती है। हम सभी ने देखा कुछ खिलाड़ी जिन्हें रिटेन किया गया है, उन्हें नंबर-1 रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले। इसलिए उन्हें लगता है कि शायद पंत और दिल्ली के बीच कुछ असहमति थी, लेकिन मुझे लगता है कि DC निश्चित रूप से ऋषभ पंत को वापस अपनी टीम में लेना चाहेगी क्योंकि उन्हें एक कप्तान की जरूरत है। 

Related Articles

Back to top button