आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी का रोड मैप तैयार, बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

आगामी लोकसभा चुनाव और बागेश्वर में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी कि फतह करने के लिए बागेश्वर जिला प्रभारी विरेंद्र ब्लदिया ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर रोड़ मैप तैयार किया गया हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव और बागेश्वर में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी कि फतह करने के लिए बागेश्वर जिला प्रभारी विरेंद्र ब्लदिया ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर रोड़ मैप तैयार किया गया हैं। बागेश्वर पहुँच कर विरेंद्र ब्लदिया का कहना हैं, कि 30 मई से 30 जून तक पूरे भारत में महा संपर्क अभियान के तहत बागेश्वर में भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यक्रमों कि समीक्षा और रूपरेखा तय कि गयी हैं।

बागेश्वर जिले के बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है, अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिये अल्मोड़ा में बड़ी जनसभा होनी हैं, उसके उपरांत विधानसभा स्तर पर अलग, अलग सभायें होनी हैं, बीजेपी का चाहे बड़ा नेता हो या छोटा नेता हो, हर कोई घर, घर जाकर जनसंपर्क अभियान मे हिस्सा लेगा।

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के 09 वर्ष के कार्यकाल कि उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा, बागेश्वर के उपचुनाव को लेकर विरेंद्र ब्लदिया का कहना हैं, कि स्व० चन्दन राम दास के द्वारा बताये गये रास्ते पर ही पार्टी आगे चलेगी, और उपचुनाव बागेश्वर का जीत कर बीजेपी स्व० चन्दन राम दास को श्रद्धांजलि देंगी।

Related Articles

Back to top button