Desk: औरैया जिले के बेला के जनकल्याणकारी अस्पताल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे मौके पर ही 2 लोगों की जान चली गयी. रोडवेज बस और इको कार के बीच हुए इस भीषण हादसे में कई लोग घायल भी हो गए. घायलों नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि जनकल्याणकारी अस्पताल के सामने रोडवेज बस और इको कार भिड़े जिसके बाद बस ड्राइवर और परिचालक यात्रियों को बस में ही छोड़कर फरार हो गए.