
जयपुर- राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के बहाने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा जब हम सत्ता में नहीं थे तब लोगों से वादा किया था कि सरकार में आएंगे तो वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे. लेकिन 5 साल बीतने वाले हैं अभी तक जांच नहीं हुई.
#WATCH जब हम सत्ता में आए थे तब हमने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसे हम सामने लाएंगे इसी लिए लोगों ने हमें वोट दी थई। अब चुनाव से पहले बहुत कम समय रह गया है, कार्रवाई करनी चाहिए। अगर हम वसुंधरा सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ उसपर कार्रवाई नहीं करेंगे तो… pic.twitter.com/9QstEkguGU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
उन्होंने कहा अगर हम वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो ये गलत होगा. हमने जनता से वादा किया था. पेपरलीक मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि छोटे-मोटे दलालों को पकड़ने से काम नहीं चलेगा, हमें इनके सरगना को पकड़कर कार्रवाई करनी होगी.
गौरतलब है, सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच राजनीतिक संबंध ठीक नहीं है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सचिन पायलट भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ना होने की बात कह रहे हैं, इससे कांग्रेस पार्टी में बवाल मचा हुआ है.
सचिन पायलट 11 अप्रैल को जयपुर में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे. सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों नेता कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं. जहां सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी के करीबी हैं वहीं सचिन पायलट राहुल-प्रियंका के करीबी माने जाते हैं.