Iran Hijab Row: सेक्रेड गेम्स फेम अभिनेत्री एलनाज ने वीडियो शेयर कर जताया हिजाब के खिलाफ विरोध !

महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत में भी अब इसके खिलाफ आवाज़ें उठने लगी हैं। नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज....

महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत में भी अब इसके खिलाफ आवाज़ें उठने लगी हैं। नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से खबरों में आयी ईरानी मूल की अभिनेत्री एलनाज नोरौजी ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिजाब विवाद में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ईरान में महिलाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया है। इससे पहले नोयडा की एक महिला ने बाल काटते हुये वीडियो शेयर करके विरोध का समर्थन किया था।


एलनाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हीजाब का विरोध कर रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा कि ”हर महिला को, चाहे वह दुनिया में कहीं भी, चाहे वह कहीं से भी आई हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन वह सके है। जब या जहां चाहे वहां पहन सके। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे अन्यथा कपड़े पहनने के लिए कहे।” पोस्ट में कपड़े उतारती दिख रही एलनाज आगे लिखती हैं, “हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति… प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं ‘पसंद की स्वतंत्रता’ (Freedom of Choice) को बढ़ावा दे रही हूं!”

ईरान में पुलिस द्वारा हिजाब ना पहनने के लिये महिला की मौत के बाद हिजाब को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। कई देशों की महिलाएं अपनी-अपनी तरह से इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा रही। मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय होता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button