सलमान और अक्षय की फिल्म को पछाड़ सूर्या कि जय भीम बनी Google Most Searched Indian movie 2021

तमिल फिल्म जय भीम ने बॉलीवुड की शेरशाह और बेल बॉटम जैसी फिल्मों पर जीत हासिल करते हुए गूगल की 2021 की 'ईयर इन सर्च' रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म में जगह बनाई। सूर्या स्टारर जय भीम फिल्म 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

तमिल फिल्म जय भीम ने बॉलीवुड की शेरशाह और बेल बॉटम जैसी फिल्मों पर जीत हासिल करते हुए गूगल की 2021 की ‘ईयर इन सर्च’ रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म में जगह बनाई।  सूर्या स्टारर जय भीम फिल्म 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह है जो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। जो 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गये थे। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की राधे है। राधे इस साल ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज हुई थी।

अक्षय कुमार की बेल बॉटम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बाद में इसे ओटीटी प्लेटफॉम पर भी रिलीज किया गया। साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर इस लिस्ट में छठे नंबर पर है।

Related Articles

Back to top button
Live TV