सपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर बोले ADG एलओ – मनीष के खिलाफ कई मुकदमें, जातिगत विद्वेष से करता था ट्वीट

प्रशांत कुमार ने कहा कि मनीष जगन अग्रवाल के द्वारा समय-समय पर मर्यादाओं की सीमा को लांघते हुए भी ट्वीट किए गए हैं. यहां तक कि पत्रकार बंधुओं के विरुद्ध भी उसके द्वारा अशोभनीय, अभद्र एवं जातिगत विद्वेष की भावना प्रेरित होकर ट्वीट किए गए हैं.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के ADG LO प्रशांत कुमार ने शनिवार को कहा कि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा समय-समय पर मर्यादाओं की सीमा को लांघते हुए भी ट्वीट किए गए हैं. यहां तक कि पत्रकार बंधुओं के विरुद्ध भी उसके द्वारा अशोभनीय, अभद्र एवं जातिगत विद्वेष की भावना प्रेरित होकर ट्वीट किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. आगे की कार्यवाही जैसा कोर्ट का निर्देश होगा उसके अनुसार अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए आगे कहा, मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ 153A, 295A, 500, 505 (2), 504, 66 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हैं.

प्रशांत कुमार ने कहा कि उसी तरीके से दूसरे अभियोगों में भी 153B, 295A, 298, 420 और आईटी सेक्शन के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है. इसके अलावा एक अभियोग में 354 A की भी धारा लगी हुई है. अब आगे की कार्रवाई, मैजिस्ट्रेट के द्वारा जो कार्यवाही होगी उसके बाद ही अमल में लाई जाएगी.

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर सपा खेमे में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. शनिवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि पुलिस मुख्यालय पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. जिससे वो अपनी समस्या कह सकें.

Related Articles

Back to top button