तीन महीने बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हुए संजय राउत, स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली जमानत

शिवसेना नेता संजय राउत को आज PMLA कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 102 दिनों के बाद संजय राउत को जमानत मिल गई है।

शिवसेना नेता संजय राउत को आज PMLA कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 102 दिनों के बाद संजय राउत को जमानत मिल गई है। पात्रा चॉल मामले में संजय राउत पिछले 3 महीने से जेल में बंद थे। स्पेशल PMLA कोर्ट से जमानत मिलने के बाद संजय राउत आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं।

संजय राउत एक ऐसा नाम जो बीते कई दशकों से महाराष्ट्र की सियासत में सक्रिय है और इन दिनों ईडी की कार्रवाई को लेकर काफ़ी सुर्खियों में है। एक हजार करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉनड्रिंग के मामले आयकर विभाग ने उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सांसद संजय को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था। तीन महीने बाद आज बुधवार को उनको जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद संजय राउत जेल से रिहा हो गए हैं।

संजय राउत को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में हिरासत में लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा सांसद संजय राउत को 27 जुलाई को तलब किया था। लेकिन संजय राउत अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद आज सुबह ईडी के अधिकारी संजय राउत के घर पहुंचे और जांच के बाद उनको हिरासत में लेकर चले गए।

Related Articles

Back to top button