
लखनऊ; सिविल कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या होने के बाद पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने हत्याकांड मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जीवा की हत्याकांड को लेकर एसआईटी बनाई गई है. इस आपराधिक कांड की एसआईटी व पुलिस विभाग के अधिकारी पड़ताल में जुटे हुए हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 9, 2023
➡️संजीव जीवा हत्याकांड पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡️विजय यादव पर नामजद मुकदमा दर्ज- JCP
➡️कोर्ट रुम फायरिंग में 5 लोग घायल हुए है-JCP
➡️सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है-JCP
➡️10 पुलिस कर्मी पेशी पर लेकर आए थे-JCP
➡️कुछ चीजें घटनास्थल से बरामद हुई है-JCP
➡️6 लोगों… pic.twitter.com/g5VD2rxmGV
पुलिस ने बताया कि जीवा की हत्या करने वाला शूटर विजय यादव जौनपुर का रहने वाला है. इस लिए हत्यारोपी के जौनपुर कनेक्शन को भी खंगाल जा रहा है. जीवा की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन है इसकी तफ्तीश हो रही है. हत्यारोपी विजय के मोबाइल का डाटा रिकवर कराया जा रहा है.
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. 10 अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच हो रही है. गोली कांड की घटना से 5 लोग घायल हुए हैं. सभी की हातल खतरे से बाहर बताई जा रही है. SIT ने पुलिसकर्मियों और वकीलों के बयान दर्ज किए हैं. SIT द्वारा कोर्ट से सीसीटीवी फुटेज की अनुमति मांगी गई है. घटना की जांच के लिए 1 विवेचक, 3 सह विवेचक लगाए गए हैं.