संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने की प्रेस वार्ता, बताई पूरी सच्चाई !

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने हत्याकांड मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जीवा की हत्याकांड को लेकर एसआईटी बनाई गई है. इस आपराधिक कांड की एसआईटी व पुलिस विभाग के अधिकारी पड़ताल में जुटे हुए हैं.

लखनऊ; सिविल कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या होने के बाद पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने हत्याकांड मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जीवा की हत्याकांड को लेकर एसआईटी बनाई गई है. इस आपराधिक कांड की एसआईटी व पुलिस विभाग के अधिकारी पड़ताल में जुटे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि जीवा की हत्या करने वाला शूटर विजय यादव जौनपुर का रहने वाला है. इस लिए हत्यारोपी के जौनपुर कनेक्शन को भी खंगाल जा रहा है. जीवा की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन है इसकी तफ्तीश हो रही है. हत्यारोपी विजय के मोबाइल का डाटा रिकवर कराया जा रहा है.

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. 10 अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच हो रही है. गोली कांड की घटना से 5 लोग घायल हुए हैं. सभी की हातल खतरे से बाहर बताई जा रही है. SIT ने पुलिसकर्मियों और वकीलों के बयान दर्ज किए हैं. SIT द्वारा कोर्ट से सीसीटीवी फुटेज की अनुमति मांगी गई है. घटना की जांच के लिए 1 विवेचक, 3 सह विवेचक लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV