उत्तर प्रदेश पुलिस की फ्लाइंग स्कॉट टीम ने शनिवार शाम को राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान कानपुर में एक कार से 50 लाख रुपये की नकदी जब्त की, डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि चकेरी क्षेत्र थाने के रामादेवी चौराहे से फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने लखनऊ नंबर पर पंजीकृत एक कार को पकड़ा।
और तलाशी के दौरान उसमें से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। जिसके बाद इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने आगे बताया की, “वाहन उरई जिले के बजरिया थाना निवासी अमीन राईन का है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन को थाना चकेरी ले जाया गया और देर रात तक आमीन राईन से नकदी के बारे में पूछताछ की गई।
लेकिन अमीन राईन नकदी के बारे कोई पुख्ता जानकारी व कागज नहीं दे पाया इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने 50 लाख रूपय की राशि को जब्त कर लिया। वहीं डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।